छिंदवाडा: जिला पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद सामने आए रुझानों और कांग्रेस के दावों ने भाजपा के लिए खतरे की घंटी बजाकर रख दी है, वहीं कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज बताए जा रहे है। यदि हालात ऐसे ही रहे तो भाजपा के नेताजी के लिए चिंता का विषय हो जाएगा। हालांकि अभी पहला ही चरण हुआ है और अधिक्रत नतीजे आना शेष है लेकिन बताया जा रहा है कि सीएम ने सभा के बाद नेताजी सहित कुछ वरिष्ठों से चर्चा भी की और साफ कर दिया कि नतीजें देखे जाऐंगे। उधर कांग्रेस के नेताओं ने पूरा विश्वास जताया है कि जिला पंचायत में उनकी सरकार आने से कोई नहीं राेक सकता। पहले चरण के रुझानों से ये तय हो गया है। इन हालातों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को नई उर्जा मिल गई है। उधर भाजपा नेताओं का कहना है कि अभी पहला ही चरण हुआ है इससे अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी, अभी नतीजे आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ भी इस तरह के रुझानो के बाद संतुष्ट नजर आए। उन्होने नगर निगम के लिए नेताओं को पूरी ताकत से प्रयास करने का मंत्र भी दिया है।
- गुटबाजी से मुश्किल में नेताजी
भाजपा में चल रही बेजा गुटबाजी से नेताजी मुश्किल में आ गए है। नगर निगम चुनाव में बागी मानने को तैयार नहीं है और जिला पंचायत के रुझान सिरदर्द बन सकते है। ऐसे में नेताजी वरिष्ठ नेताओं का सहारा लेने का प्रयास कर रहे है। सूत्र बताते है कि इस पूरे मामले में भाजपा के एक गुट ने चुनाव से दूरियां बनाई हुई है। दूसरे गुट के कोई भी नेता मैदान में सक्रिय नहीं है और ऐसे हालातों में भाजपा को बडा नुकसान उठाना पड सकता है।