छिंदवाडा: वार्ड क्रमांक 42 की पराजय के बात नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने इस्तीफा क्या दिया, नए अध्यक्ष को लेकर चर्चाओं का दौर चल निकला। जिले के वरिष्ठ नेताओं के बीच रायशुमारी हुई, बैठकों का दौर चला और नामों का पैनल उपर भेज दिया गया। इस बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गंगा प्रसाद तिवारी, निगम महापौर विक्रम आहके, अध्यक्ष सोनू मागो मुख्य तौर पर शामििल रहे। हालांकि कौन बनेगा अध्यक्ष इसपर अभी कहना मुश्किल है लेकिन ये बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ नाम पर मुहर लगा चुके है और हो सकता है कि आज इसका एलान भी हो जाए। जानकारी के अनुसार अभी तक जो नाम अध्यक्ष की दौड में शामिल है उनमें पप्पू यादव, कपिल मिश्रा, प्रबल सक्सेना, मनीष पांडे और प्रमोद शर्मा शामिल है। इन नामों में से किसी एक की घोषणा की जा सकती है, हालांकि कुछ नेताओं का ये भी मानना है कि नया नाम भी सामने आ सकता है लेकिन सूत्रों की मानें तो इसकी संभावना कम है। उधर नाम को लेकर युवाओं में उत्सकुता बनी हुई है। कौन होगा नया अध्यक्ष इसपर लगातार युवा नेता एक दूसरे से चर्चा करते नजर आ रहे है।
- नया अध्यक्ष मिलने से मिलेगी उर्जा
लंबे समय से नगर अध्यक्ष पद पर पंकज शुक्ला बने हुए है, उनको लेकर कई बार बदलाव के स्वर भी उठे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने सहमति नहीं दी, लेकिन इस बार बदलाव पर मिली हरी झंडी को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है, बताया ये जा रहा है कि बदलाव के बाद नया अध्यक्ष आने से संगठन को नई उर्जा मिलेगी। इसको लेकर वरिष्ठ नेताओं ने भी सहमति दिखाई है। बहरहाल नया अध्यक्ष कौन होगा, जल्दी ही नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है।