अध्यक्ष पर रोहना, गुरैया और छिंदवाडा में तकरार, नए चेहरे पर नाथ की नजरें, चौकाने वाला होगा नाम, महिला पार्षदों के पति भी कर रहे भागदौड

छिंदवाडा: नगर निगम में महापौर की जीत के बाद अब कांग्रेस नेताओं के बीच अध्यक्ष को लेकर घमासान चल रहा है। अलग अलग नेता अपने अपने नामों पर सहमति बनाने लगे है। कुछ नाम भी सामने आए लेकिन सूत्र बतातें है कि इस बार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ चौकाने वाला नाम सामने लाने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि इसको लेकर वे सहमत भी हो चुके है नाम कौन सा है अभी कहना मुश्किल है। सूत्रों का कहना है कि वर्तमान में अध्यक्ष को लेकर रोहना, गुरैया और छिंदवाडा के बीच जंग चल रही है। जो नाम रोहना की पसंद है वो गुरैया को मंजूर नहीं और जो नाम छिंदवाडा से लिया जा रहा है उसकेा लेकर रोहना तैयार नहीं। कुछ नामों को लेकर तो ये कहा जाने लगा है कि ये लगभग फाईनल है लेकिन सूत्रों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। कहा जा रहा है कि नेता की पसंद के बजाए योग्यता और बेहतर छबि पर मुहर लगाई जाएगी। इस जंग में नाथ की नजरें लगी हुई है। कहा जा रहा है कि नगर निगम पर सांसद नकुलनाथ की सीधे कमान होगी।

  • पार्षद पति भी लगा रहे दौड

अध्यक्ष बनने की दौड में महिला पार्षदों को भी आगे किया जा रहा है। उनके लिए उनके पति लगातार भाग दौड कर रहे है। हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि ये पद महिलाओ को दिया जाएगा लेकिन जिस तरह से चुनौतियां सामने है उसे देखकर कहा जा सकता है कि अध्यक्ष बेहद अनुभवी और सक्रिय के साथ साथ रणनीतिकार होना चाहिए। ऐसे

  • संभलकर चलने की हिदायत

सूत्रों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने महापौर विक्रम आहके को साफ कर दिया है कि आगे बेहद संभलकर चलने की आवश्यकता है। ऐसी कोई स्थिति न बनें की आने वाले समय में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में परेशानियों का सामना करना पडे। इसके लिए उन्होने अपने कार्यालय को भी सतर्क रहने को कहा है। खबर है कि नगर निगम में पार्षदों को भी संभलकर चलने के लिए कहा गया है। बहरहाल जीत के बाद जनसमर्थन को बरकरार रखने के लिए कांग्रेस नेताओं को विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता होगी।