कहीं नाथ का जादू तो नहीं, सिंधिया के दौरे पर संशय, मालवा में रहने के संकेत

  • मालवा में रहेंगे सिंधिया
  • दिल्ली से मिले संकेत
  • स्थानीय नेता कर रहे जोर आजमाईश

छिंदवाडा: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 18 अगस्त के दौरे पर संशय के बादल मंडराने लगे है। उच्चस्तरीय सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार 17 से 19 तक सिंधिया मालवा के दौरे पर रहेंगे। उनका दौरा दिल्ली से तय हो चुका है। ऐसे में छिंदवाडा वे आए इसपर संशय हो गया है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से अचानक यह दौरा तय हुआ है, जबकि पूर्व में संगठन ने सिंधिया का छिंदवाडा दौरा तय किया था। अब सवाल ये है कि यदि सिंधिया का दौरा निरस्त होता है या फिर आगे बढाया जाता है तो उनको लाने के लिए लंबे समय से लगे नेताओं को मायूसी का सामना करना पडेगा। उधर कांग्रेस खेमे में भी राहत नजर आएगी। सूत्रों की मानें तो सिंधिया के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मालवा के दौरे पर होंगे। इस दौरे के आगे बढने से कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। खबर है कि भाजपा के जो नेता यह सपना संजो रहे थे कि सिंधिया के आने से छिंदवाडा में उनकी एहमियत बढेगी वे सकते में है। हालांकि अभी भी वे पूरा जोर लगा रहे है कि सिंधिया का दौरा बन जाए। बहरहाल दौरे पर मंडराते संशय के बादलों ने कई तरह की चर्चाओं को जन्म देने का काम किया है। देखना ये है कि आने वाले समय में भाजपा सिंधिया के दौरे को तय समय पर करवा पाती है या फिर ये महज प्रयास ही साबित होंगे।

  • बढने लगी थी नाराज कांग्रेसियों की पूछ परख

सिंधिया के दौरे की खबर लगते ही कुछ नाराज कांग्रेस नेताओं की पूछ परख बढ गई थी। यू पूछ परख कांग्रेस से कम और भाजपा से ज्यादा बढी थी। सूत्रों का कहना है कि ऐसे कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल करने का प्लान भाजपा के नेता कर रहे थे और लगातार उनसे संपर्क बढा रहे थे। ऐसे हालातों में सिंधिया का दौरा आगे बढना भाजपा के प्रयासरत नेताओं के लिए बडी निराशा से कम साबित नहीं होगा।