छिंदवाडा: नगर कांग्रेस में इस बार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने नया प्रयोग किया है। दरअसल इस प्रयोग के पीछे का उद्देश्य कुछ और है। सूत्रों की मानें तो नाथ की मंशा सभी को साथ लेकर चलने की है। बताया जा रहा है कि जिस तरह से नगर कांग्रेस में दावेदार सामने आ रहे थे, उसको लेकर ये प्रयोग किया गया है। शहर के तमाम दिग्ग्जों को अलग अलग ब्लॉक बनाकर जिम्मेदारियां दे दी गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने साफ कर दिया है कि सभी ब्लॉकों में जो टीम बनाई गई है उसकी संयुक्त जवाबदारी होगी। इसमें किसी एक को क्रेडिट देने जैसी कोई बात नहीं है। टीम बनाने के पीछे का उद्देश्य भी यही है। उधर कुछ युवा नेताओं के बीच इस मामले में अभी से प्रतिस्पर्धा शुरु हो गई है, इसकी जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री को भेजी गई है। इस बार के दौरे में वे इस पूरे मामले में चर्चा भी कर सकते है।
- प्रबल, सोनू और पप्पू ने टीम के साथ मोर्चा संभाला
नगर कांग्रेस के ब्लॉकों में बांटी गई टीम में प्रबल सक्सेना, सोनू मागो और पप्पू यादव ने बाकायदा अपनी टीम के साथ बैठक कर वार्ड में मोर्चा संभाल लिया है। खबर है कि इन्हें जिन वार्डों की जवाबदारी दी गई है वहां पर ये बैठकें भी ले चुके है। इसके अलावा प्रमोद शर्मा ने भी अपनी टीम के साथ बैठक कर वहां के प्रभारियों से चर्चा शुरु कर दी है। उधर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष नंदकिशोर सूर्यवंशी भी सक्रिय नजर आने लगे है। उन्होने पदभार ग्रहण करते ही बैठकें लेना शुरु कर दिया है। बहरहाल दूसरे प्रभारी अभी अपना संपर्क बना रहे है। जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद ने स्पष्ट कर दिया कि इस टीम पर पूरे शहर की जिम्मेदारी है।