भोपाल: विधानसभा चुनाव के चलते भाजपा के निशाने पर पत्रकार भी है, ऐसा कहना इसलिए भी लाजमी लग रहा है क्योंकि हाल ही में सौंसर विधानसभा क्षेत्र के एक पत्रकार को भाजपा नेता ने फोन पर धमकी दी तो जबलपुर में एक चैनल के लाईव शो में भाजपा नेता पत्रकार पर भडक पडे। भडकने का कारण सीएम शिवराज सिहं का नाम किसी बात को लेकर लेना रहा, जब पत्रकार ने सीएम का नाम लिया तो वहां मौजूद भाजपाई पत्रकार से जा भिडे। अब इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। जहां कांग्रेस ने पूरे मामले को लेकर ट्वीट किया है वहीं भाजपा नेता सफाई देते घूम रहे है। भाजपा नेताओं का कहना है कि ये किसी कांग्रेस नेता की करतूत है। अब इस तरह के बयान आना बेहद हास्यास्पद नजर आते है। मौके पर मौजूद लोगों ने साफ कर दिया था कि जो क्रत्य किया गया वह भाजपा के ही नेताओं का था। बावजूद इससे पार्टी के कुछ नेता किनारा करते नजर आ रहे है। उधर जबलपुर के पत्रकारों ने मामले में विरोध दर्ज करवाया है।
- क्यों आ रहे निशाने पर पत्रकार
जानकारों का मानना है कि जिस चैनल के पत्रकार से जबलपुर में अभद्रता की गई उस चैनल में हाल ही में अपना सर्वे दिखाया था जिसमें भाजपा को पीछे बताया गया था, हो सकता है कि ये उसी की खीज हो। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने इस बात से इंकार किया है। बताया ये भी जा रहा है कि भाजपा के कुछ नेता इन दिनों बेलगाम हो गए है और वे पत्रकारों को भी नहीं बख्श रहे है।