छिंदवाडा: जिले के कांग्रेस के कई नेता इन दिनों भाजपा नेताओं से नजदीकियां बढा रहे है। ऐसा क्यों हो रहा, समझ से परे है लेकिन बताया जा रहा है कि इन नेताओं को अज्ञात भय सता रहा है। सूत्रों की माने तो इन नेताओं में कुछ ऐसे बडे चेहरे है जो सीधे भोपाल के भाजपा मुख्यालय से जुडे हुए है। बताया जा रहा है कि इन नेताओं को सपोर्ट करने के लिए भोपाल भाजपा मुख्यालय से कहा भी गया है, हालांकि इस फरमान ने भाजपा नेताओं को भी चिंता में डाल दिया है। वे आने वाले समय में अपना अस्तित्व तलाशने में लगे है। सूत्रों का कहना है कि कुछ कांग्रेस नेताओं तो बाकायदा भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी कर ली है। हालांकि वे भाजपा में शामिल होंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि वे अवसर की तलाश कर रहे है। उन्होने भाजपा नेताओं को इस बात के लिए आश्वस्त किया है कि वे चुनाव के दौरान पाला बदल सकते है।
- दिखाने लगे तेवर
सूत्रों का कहना है कि भाजपा से नजदीकि रखने वाले ये कांग्रेस नेता अपने क्षेत्र में तेवर भी दिखाने लगे है। खबर यह भी है कि कांग्रेस को भ्रम में रखने के लिए ये नेता महज दिखावा कर रहे है ताकि किसी को कोई शंका न हो। खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को इसकी आशंका है और उन्होने इसकी संभाावना को लेकर रणनीति भी बना ली है। बहरहाल संकट के दौर से गुजर रही कांग्रेस इस समय दलबदल की आशंका से घिरी हुई और इस प्रतिकूल समय में अवसरवादियों को चिन्हित करने के काम में लगी हुई है।देखना ये है आने वाले समय में संदिग्ध कांग्रेस नेता क्या कदम उठाऐंगे।