सीएम की नई घोषणा, जोडे से हवाई तीर्थ यात्रा कर सकेंगे यात्री, पहला जत्था भोपाल से प्रयागराज के लिए हुआ रवाना,

भोपाल: प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज एक और घोषणा की। हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन करने वाले यात्री अब जोडे से जा सकेंगे। पहले के नियमों के मुताबिक एक परिवार से एक ही व्यक्ति हवाई तीर्थ यात्रा कर सकता था। भोपाल से आज सीएम शिवराज सिंह ने हवाई यात्रा करने वाले बुजुर्गों के पहले जत्थे को रवाना किया। भोपाल में जत्थे को रवाना करते हुए सीएम ने मंच से ही विभाग के मंत्री और अधिकारियों को निर्देश दिए की नियमों में संशोधन करवाया जाए। नए नियमों के तहत बुजुर्ग जोडे से हवाई यात्रा करेंगे। गौरतलब है कि पूर्व में तीर्थ यात्रियों को रेल यात्रा से दर्शन करवाए जाते थे। इस यात्रा को हरी झंडी देते समय मुख्यमंत्री के साथ मंत्री विश्वास सारंग और स्थानीय विधायक के अलावा अन्य नेता और अधिकारी मौजूद थे।

  • बुजुर्गो को साधने की कवायद

जानकारों के अनुसार इस योजना की घोषणा भले ही पूर्व में कर दी गई हो लेकिन वर्तमान में इसकी शुरुआत करना विधानसभा चुनाव में बुजुर्गों को साधने की कवायद से कम नहीं है। बताया जा रहा है कि भाजपा विधानसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोडना चाहती जिसके चलते लगातार अलग अलग वर्गों को साधने के प्रयास किए जा रहे है। बहरहाल इस योजना में बदलाव का असर क्या रंग लाएगा, आने वाले समय में ही साफ होगा।