सिंधिया को दी सूची का राज क्या, कौन् है सिंधिया के संपर्क में?

छिंदवाडा: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का छिंदवाडा दौरा क्या तय हुआ राजनीतिक हलचल तेज हो गई। वे छिंदवाडा अचानक क्यों आ रहे है और इसके पीछे की राजनीति क्या है, इसपर हमने जानकारी लेने के प्रयास किए। जो कुछ सूत्रों ने बताया कांग्रेस के लिए काफी चौकाने वाला था। हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ माह से सौंसर के एक नेताजी लगातार दिल्ली दौरा कर रहे थे वे सिंधिया के संपर्क में थे और उन्होने कुछ सुझाव भी दिए। सूत्रों की मानें तो सौंसर के नेताजी ने बाकायदा एक सूची भी सिंधिया को सौंपी है और कुछ लोगों से फोन पर बात भी करवाई।

इस सूची में क्या था इसकी कुछ जानकारी हमें सूत्रों ने दी है। जानकार बताते है कि सूची में कुछ ऐसे कांग्रेस नेताओं के नाम थे जो भाजपा में सिंधिया के सामने आना चाहते है। इनमें से कुछ नेताओं से सिंधिया ने बात भी की। हालांकि कांग्रेस के नेता इस बात की थाह ले रहे है कि वे कौन से नेता हो सकते है जो सिंधिया के सामने भाजपा में जाएंगे। अभी नामों को लेकर केवल कयास लगाए जा रहे है। सूत्रों ने ये भी बताया कि सिंधिया के दौरे के पूर्व कांग्रेस नेता भी रणनीति बनाने में जुट गए है। रणनीति क्या होगी अभी तय नहीं है लेकिन उनके अचानक दौरे से कांग्रेस पार्टी में हलचल जरुर बढ गई है। देखना ये है कि आगामी 18 अगस्त को होने वाला सिंधिया का दौरा क्या गुल खिलाएगा। हालांकि हम आपको आगे और भी जानकारियां देंगे। अभी समय है इसके लिए आप लगातार हमारे पोर्टल पर बने रहें।