नाथ नगर शक्ति पीठ में नमन करने के बाद लेंगे कांग्रेस नेताओं की क्लास, लगातार कसावट से कांग्रेस रेस में आगे, नकुल भी रहेंगे सक्रिय

छिंदवाडा: विधानसभा चुनाव की नजदीकियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाडा आ रहे है। लगातार दौरों की श्रखंला में उनका ये इस माह का दूसरा प्रवास है। वे इस बार नगर शक्तिपीठ बडी माता मंदिर के आधार शिला के कार्यक्रम में शामिल होंगे और पूजा अर्चना के बाद जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद गिरी का आशीर्वाद भी लेंगे। इस बार जारी कार्यक्रमों से साफ है कि वे ज्यादातर समय संगठन के नेताओं से मुलाकात और ग्रामीण इलाकों के दौरे में देंगे। सूत्रों का कहना है कि नाथ इस बार कांग्रेस नेताओं से चुनावी रणनीति को लेकर फिड बैक लेंगे। जो कुछ पूर्व में तय हुआ था उसमें कितना काम हुआ है उसपर भी नेताओ से चर्चा होगी। नाथ ने पूर्व में ही साफ कर दिया था कि वे संगठन में किसी तरह की लापरवाही या फिर ढिलाई पसंद नहीं करेंगे। यही वजह है कि वे लगातार संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क में बने हुए है।

  • निगम के पार्षदों पर नजर

सूत्रों के अनुसार नाथ इस बार निगम के पार्षदों से भी चर्चा कर सकते है। दरअसल कुछ कांग्रेसी पार्षदों को लेकर लोगों की ये शिकायतें रही है कि वे चुनाव जीतने के बाद से वार्ड में नजर नहीं आ रहे है। जिसका खामियाजा चुनाव में देखने को मिल सकता है। इस बात की जानकारी लगने के बाद नाथ ने पूर्व में पार्षदों को समझाईश दी थी और कुछ पार्षदों की निष्क्रियता को लेकर फटकार भी लगाई थी। अब एक बार फिर नाथ इन पार्षदों के मिल रहे फिड बैके के आधार पर इनसे चर्चा कर सकते है।

  • जिले में कमान संभाल रहे नकुलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन के साथ सांसद नकुलनाथ का भी आगमन होने जा रहा है, नकुलनाथ लगातार जिले में घूम घूमकर लोगों से मुलाकात कर रहे है। सूत्रों का कहना है कि नकुलनाथ का फोकस युवाओं पर है और इसका परिणाम भी दिखाई दे रहा है। कांग्रेस नेताओं की मानें तो नकुलनाथ के लागातर दौरों के बाद युवा कांग्रेस से बडा वर्ग जुडा है, रोजगार को लेकर नकुलनाथ की सक्रियता युवाओं को आकर्षित करने का काम कर रही है। बहरहाल नाथ के लगातार हो रहे दौरों पर भाजपा की नजरें है।