- बैठक में आलाकमान ने बदलाव से किया इंकार
- समन्वय बनाकर काम करने की नसीहत
- कांग्रेस में गुटबाजी समाप्त करने के लिए भी कहा
छिंदवाडा: हाल ही में दिल्ली गए युवा नेताओं के एक समूह को खाली हाथ लौटना पडा। सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार नगर कांग्रेस में बदलाव के लेकर दिल्ली पहुंचे इन युवाओं ने मांग रखी थी की नगर कांग्रेस को बदला जाए, इन्होने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नकुलनाथ के सामने अपनी बात रखी, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया। सूत्र बताते है कि आलाकमान नगर कांग्रेस में बदलाव के मूड में नहीं है और ऐसे में बदलाव की मांग करना आलाकमान को नागवार गुजरा। यही वजह है कि इन युवाओं को वापस लौटना पडा। सूत्रों ने यह भी बताया कि कांग्रेस के इन युवाओं ने अलग अलग चर्चा भी सांसद नकुलनाथ से की लेकिन उनकी बातें सुनने के बाद सांसद ने सभी को एक साथ मिलकर काम करने की नसीहत दे दी। सूत्रों ने यह भी बताया कि इन नेताओं को कुछ वरिष्ठ नेताओं के संदर्भ में शिकायतें भी की है। युवा नेताओं के इस बडे समूह के वापस आने के बाद राजनीति में हलचल तेज होने की संभावना प्रबल हो गई है। इन युवा नेताओं पर जिले के वरिष्ठ नेताओं की भी नजरें थी। खबर यह भी है कि वहां से लौटते समय इनमें से कुछ युवा नेताओं ने वरिष्ठ नेताओं से अलग अलग चर्चा की और अपना अपना पक्ष रखा।
- नगर कांग्रेस को राहत
सूत्र बतातें है कि अचानक इतनी बडी संख्या में युवा नेताओं के दिल्ली पहुंचने की खबर से नगर कांग्रेस के पदाधिकारी चिंतित थे। उन्होने इस मामले में अपना भी पक्ष वरिष्ठ नेताओं और आलाकमान के पास रखा था इसके बाद ही इन नेताओं को क्लीन चिट दे दी गई थी, लेकिन अचानक घटे इस घटनाक्रम के बाद हलचल तेज हो गई थी। कुछ नेता उम्मीद जता रहे थे की बदलाव जल्द हो सकता है लेकिन तमाम संभावनाओं और अटकलों पर आलाकमान ने विराम लगा दिया। अब सब कुछ यथावत रहेगा। देखना यह है कि आने वाले समय में दिल्ली से लौटे ये युवा नेता क्या रुख अपनाते है।