छिंदवाडा: जिले में इन दिनों म्रत्यु प्रमाणपत्र के बडे फर्जीवाडे के मामले में मास्टर माइंड की तलाश की जा रही है। तार किससे जुडे है इसको लेकर चर्चाएं बनी हुई है। कोई कहता है कि भाजपा जिम्मेदार तो किसी ने कहा कांग्रेस का हाथ। ऐसे में मास्टर माइंड मिलने तक दोनों दलों के नेताओं की सांसे अटकी हुई है। सूत्रों का कहना है कि इस बडे मामले की गूंज जहां भोपाल तक है वहीं मास्टर माइंड की तलाश को लेकर भी दोनों दल बेसब्र है। खबर है कि सचिव संघ के एक बडे संगठन के मुख्य पदाधिकारियों के नामों काे खंगाला जा रहा है। दरअसल जिस सचिव ने ये फर्जीवाडा किया है वह खुद इस संगठन से जुडा है और कहा जा रहा है कि इस संगठन की भूमिका भी सामने आ सकती है। हालांकि अभी सब कुछ जांच में है। सूत्रों ने बताया की एक राजनीतिक दल के नेताजी पर भी संदेह की सुई घूम रही है। वो कौन है? ये बात जल्दी ही सार्वजनिक हो सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी पूछताछ की जा रही है। लेकिन एक बात तो तय है कि यदि नाम सामने आया तो बडा बवाल खडा होगा। यही वजह है कि मास्टर माइंड का पता चलते ही कनेक्शन खंगाले जाने लगेंगे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिले के प्रभारी मंत्री भी इस मामले के मास्टर माइंड का पता लगाने अपनी जिज्ञासा जाहिर कर चुके है। यही वजह है कि पूरा प्रशासन अब इसके मुख्य आरोपी का पता लगाने में जुट गया है।
- भाजपा आक्रामक, कांग्रेस खामोश
इस मामले में जहां भाजपा नेता पूरी आक्रामक है वहीं कांग्रेस की खामोशी भी चर्चाओं में है। कांग्रेस नेताओं का कोई भी बयान फिलहाल इस मामले में सामने नहीं आया है। खबर है कि कांग्रेस के नेता जांच पूरी होने का इंतजार कर रहे है, जबकि भाजपा नेताओं ने इस मामले में पक्ष और विपक्ष दोनों की भूमिका अदा कर दी है। ऐसे में राजनीतिक माहौल जोर पकड रहा है। हालांकि अभी तक दोनों ओर से आरोपो को लेकर कोई बयानबाजी नहीं हुई है, लेकिन जांच को लेकर दोनों दलों के नेता लगातार अफसरों से संपर्क में बने हुए है। पता नहीं कौन सी खबर उनके लिए मुद्दा बन जाए?