छिंदवाड़ा से नागपुर एक और ट्रेन चलाई जाए, सांसद नकुलनाथ ने रेलवे अधिकारियों को दिए सुझाव

छिंदवाड़ा- रेल सुविधाओं में विस्तार के लिए आगामी 21 अक्टूबर को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मण्डल द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए मण्डल रेलवे प्रबंधक श्री मन्निदर उप्पल द्वारा श्री नकुलनाथ को कार्यालयीन पत्र प्रेषित कर महत्वपूर्ण सुझाव मांगे गए थे। पत्रोत्तर में श्री नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा से सम्बंधित अपने सुझाव प्रस्तुत किए।सांसद श्री नकुलनाथ ने अपने पत्रोत्तर में अपने क्षेत्र से सम्बंधित रेलवे की समस्याओं, मांगों और सुझावों का उल्लेख करते हुए महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को आग्रहपूर्ण सुझाव दिया कि चौरई से सिवनी जारी रेलवे मार्ग का निर्माण कार्य अत्यन्त धीमी गति से चल रहा है जिसे संतोषप्रद नहीं कहा जा सकता है। निर्माण कार्य से सम्बंधित अधिकारियों की उदासीनता एवं वर्तमान ठेकेदार को अनावश्यक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य के प्रति निष्क्रियता दर्शाई जा रही है। अत: इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर जनहित में तत्काल पूर्ण कराया जावे। श्री नाथ ने यह भी मांग की है कि छिंदवाड़ा में तत्काल एक पिट लाइन का निर्माण शीघ्र कराया जावे, ताकी ट्रेनों के रैकों की साफ सफाई एवं रखरखाव समुचित ढंग से किया जा सके। छिंदवाड़ा से चौरई अमान परिवर्तन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। एवं इसका सी.एस.आर भी हो चुका है। अत: नागपुर से आने वाली ट्रेनों का आवागमन चौरई तक सुनिश्चित किया जावे। ताकी छिंदवाड़ा से आगे जाने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। सांसद श्री नकुलनाथ ने अपने प्रेषित पत्र में सबसे महत्वपूर्ण सुझाव दिया कि छिंदवाड़ा से नागपुर के बीच में वर्तमान में केवल एक ट्रेन का आवागमन हो रहा है। श्री नाथ ने आग्रह किया कि छिंदवाड़ा से नागपुर के बीच एक जोड़ी और नई ट्रेन का संचालन सुनिश्चित किया जावे, जिससे छिंदवाड़ा जंक्शन से नागपुर जाने वाले यात्री लाभान्वित हो सके और यह नई ट्रेन छिंदवाड़ा से सुबह 7 बजे आरंभ हो एवं दूसरी ट्रेन नागपुर से सुबह 7 बजे आरंभ हो। समय इस प्रकार सुनिश्चित किया जावे की शाम को यात्री नागपुर से पुन: छिंदवाड़ा एवं छिंदवाड़ा से पुन: नागपुर वापस आ सके।