भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जल्दी ही दक्षिण की जवाबदारी दी जा सकती है। सूत्रों के अनुसार उन्हें हरियाणा और दक्षिण भारत में कांग्रेस की जवाबदारी देने के लिए कहा गया था। बताया जा रहा है कि श्री नाथ ने दक्षिण को लेकर सहमति जता दी है। हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि जल्दी ही नाथ दक्षिण में कांग्रेस को मजबूत करने जा सकते है। उधर भोपाल में तीन दिनों तक होने वाली बैठकों में विधायकों सहित कुछ अन्य नेताओं से नाथ ने चर्चा की। खबर है कि वरिष्ठ नेताओं को आगामी 19 अगस्त को दिल्ली बुलाया गया है। कमलनाथ इसके पहले भोपाल से दिल्ली पहुंच जाऐंगे। इस दौरान जिले में कांग्रेस में होने वाले परिवर्तन को लेकर लंबी चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है। जो नेता हाल ही में कमलनाथ ने मिले है उन्हें साफ कर दिया गया है कि वे पूरी तरह जिले में सक्रिय हो जाए। किसी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। भोपाल से लौटकर आने वाले नेता जिले में मैदानी तौर पर सक्रिय नजर आने लगेंगे। सूत्रों ने बताया कि विधायकों से हुई चर्चा में कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि वे मैदान में निकल जाएं। लगातार दौरे करते रहें। कार्यकर्ताओं का मनोबल न टूटे इसका पूरा ध्यान रखने के लिए विधायकों से कहा गया है।
- प्रदेश से पहुंचे थे नेता
सूत्रों ने बताया कि नाथ के बंगले पर प्रदेश से कुछ नेताओं ने भी शिरकत की थी। इन नेताओं ने काफी देर तक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा की। चर्चा में क्या हुआ ये तो खबर नहीं लगी लेकिन ये जरुर कहा जा रहा है कि नाथ से बातचीत के बाद कांग्रेस के ये नेता प्रदेश में सक्रिय नजर आ सकते है। श्री नाथ ने जल्दी ही जिले और प्रदेश के दूसरे इलाकों में दौरा करने के लिए भी इन नेताओं को आश्वस्त किया है। बहरहाल नाथ से मुलाकात के बाद कांग्रेस में कितनी सक्रियता आएगी आने वाले समय में ही साफ होगा। वर्तमान में दो दिनों तक नाथ के बंगले पर मिलने वालों की भीड दिखने की बात कही जा रही है।