महिला कार्यकर्ता का गुस्सा और संदिग्ध कांग्रेसी, परासिया में मचा बवाल, किसके पास पहुंचे बीस हजार

छिंदवाडा: इन दिनों सांसद नकुलनाथ दौरे पर है, लगातार सभाएं और बैठकों का दौर चल रहा है। कांग्रेस में जान फूंकने के प्रयास भी किए जा रहे है, लेकिन उनके सामने जो कुछ आ रहा है वे हैरान है। मामला परासिया का है, जानकार बताते है कि यहां पर शोक जताने एक परिवार के यहां सांसद नकुलनाथ पहुंचे थे, लेकिन उनके पहुंचते ही परिवार की महिला वहां मौजूद एक नेताजी पर उबल पडी। इस महिला कार्यकर्ता की पीडा ये थी कि जिस दौरान उनके यहां गमी हुई तब कोई कांग्रेस का नेता नहीं पहुंचा, महिला का गुस्सा देखकर वहां मौजूद सभी हैरान थे, सांसद नकुलनाथ ने स्थिति को संभाला और महिला को शांत करवाया। सांसद नकुलनाथ के कहने पर महिला शांत तो हो गई लेकिन मामला सभा के दौरान और ज्यादा बिगड गया। सूत्रों के अनुसार सभा के दौरान इस महिला ने एक बार फिर इसी कांग्रेस नेता को जमकर खरी खोटी सुनाई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता ने सांसद को यह जानकारी दे दी कि महिला के परिवार को गमी के दौरान बीस हजार रुपए पहुंंचाए गए थे, बस इसकी खबर लगते ही महिला लाल पीली हो गई, महिला ने बोलना शुरु कर दिया कि उसे कोई पैसा नहीं पहुंचा। फिर बीस हजार गए कहां। गुस्से में महिला ने कुर्सी भी छोड दी और वहां से निकलने लगी, लेकिन किसी तरह उसे रोका गया और समझाईश दी गई।

  • बीस हजार कहां

अब परासिया में चर्चा का विषय यह बना हुआ है कि आखिर बीस हजार रुपए गए कहां। या तो सांसद को गलत जानकारी दी गई या फिर बीस हजार रुपए पहुंचाए ही नहीं गए। बहरहाल परासिया में चले इस घटनाक्रम के बाद कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच चर्चाओं का माहौल बना हुआ है। सांसद नकुलनाथ मामले को समझ चुके है, खबर है कि आज यह महिला सांसद से चर्चा करेंगी। क्या निकलता है और क्या कदम आगे उठाए जाऐंगे, यह जल्दी ही पता चलेगा।