धोखेबाज हम नहीं तुम हो, एक दूसरे पर जमकर कीचड उछाल रहे भाजपा नेताओं के समर्थक, जंग में बदलाव पर भी शुरु हुई बहस

छिंदवाडा: भाजपा को निकाय और पंचायत चुनाव में पराजय क्या मिली, इसके लिए दो पक्ष एक दूसरे को दोषी ठहराने से बाज नहीं आ रहे। हालात ये है कि सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के नेताओं में जमकर जंग छिडी हुई है। एक पक्ष कह रहा है कि हार के लिए दूसरा पक्ष दोषी है तो दूसरा पक्ष कह रहा है कि पहले पक्ष ने गलतियां की है। बस इसी बात को लेकर कीचड उछाला जा रहा है। हालात तो यहां तक पहुंच चुके है कि पांच से दस साल पुरानी बातों को ताजा किया जा रहा है। कुछ शिकायती पत्र भी निकाले गए है। जो जमकर वायरल किए जा रहे है। कुछ समर्थक तो खुलेआम टिप्पणियां तक करने से नहीं चूक रहे। ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता चिंता में है। उधर मामले को लेकर भोपाल के नेताओं के भी कान खडे हो गए है। कहा जा रहा है कि जल्दी ही भोपाल से एक प्रतिनिधि मंडल छिंदवाडा आएगा।

  • बदलाव पर भी बहस

भाजपा के दोनों गुटों के बीच भाजपा में बदलाव को लेकर भी बहस चल रही है। सोशल मीडिया पर ये चर्चा भी आम है कि एक गुट ने तो युवा नेता का नाम सामने करने की तैयारी कर ली है और इसके लिए भोपाल के नेताओं से संपर्क भी कर लिया गया है। उधर दूसरे गुट ने साफ कर दिया है कि आगामी समय में गेंद उन्ही के पाले में रहेगी उन्हें कोई प्रभावित नहीं कर सकता। इस जंग के चलते दोनों के समर्थक परेशान है। खबर है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों ही गुटों के समर्थक अभी से अपनी अपनी रणनीति तय करने में लग गए है। देखना ये होगा की आने वाले समय में कौन कितना ताकतवर साबित होता है।