भोपाल: प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के कांग्रेस कार्यालय में स्वागत का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इंदौर के शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा ने जारी एक बयान में कह दिया कि उन्होने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के कहने पर कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया था। उन्होने कहा कि जब जीतू पटवारी को ये बात पता चली कि विजयवर्गीय कांग्रेस कार्यालय पहुंच रहे है तो उन्होने कहा कि उनका स्वागत मालवा की परंपरा के अनुसार होना चाहिए। जहां तक पेड लगाने का सवाल है तो केवल लगाने से काम नहीं चलेगा उन्हें सहेजकर भी रखने की आवश्यकता हेागी। श्री चड्डा के इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। जहां एक ओर कांग्रेस में मामला चर्चा का विषय बन गया है तो वहीं भाजपा ने भी मामले में चुटकी ली है। भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सिंह सलूजा ने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद से कांग्रेस में हर दिन नए नए खुलासे हो रहे है। जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के कहने पर वियजवर्गीयजी का स्वागत किया गया तो फिर शहर कांग्रेस अध्यक्ष को निलंबित क्यों किया गया, इसमें तो प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा देना चाहिए। गौरतलब है कि इंदौर में एक पेड मां के नाम लगाने का रिकार्ड बनाने की तैयारी में रहे श्री विजयवर्गीय ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर वहां के पदाधिकारियों को इसके लिए आमंत्रण दिया था। इस दौरान इंदौर के शहर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष दोनों ने उनका स्वागत कर मिठाई खिलाई थी। इसके बाद से मामला गरमा गया और दोनों को सात दिन का नोटिस देकर पद से मुक्त किया गया था। इस घटनाक्रम के बाद इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुखरित होकर सामने आए है।