छिंदवाडा: हाल ही में अपने पर्चे से दिल की बात बताने को लेकर सुर्खियों में आए बागेश्वर बालाजी वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री छिंदवाडा आऐंगे। उनके आगमन की तारीख भी तय कर दी गई है। आयोजन समिति इस बात को लेकर तैयारियां कर रही है। जानकारों के अनुसार आयोजक समिति को ये निर्देश दिए गए है कि इसके लिए कोई खर्च नहीं किया जाए, सब कुछ पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी की ओर से किया जाएगा। ये आयोजन वनवासी वाले क्षेत्रों में किया जाएगा। मतलब साफ है कि आदिवासी बाहुल्य इलाकों में ये आयोजन होगा। बताया जा रहा है कि फिलहाल ये चर्चा की जा रही है कि आयोजन कहां किया जाए। इसके लिए हर्रई और तामियां के नाम सामने आए है। हालांकि अभी कोई स्थान फाईनल नहीं हुआ है। तीन दिनों के लिए छिंदवाडा आने जा रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर समिति जल्दी ही स्थान की घोषणा कर देगी। बहरहाल इस घोषणा के बाद न केवल राजनीतिक बल्कि प्रशासनिक हलचल भी बढने की संभावना है।