छिंदवाडा: जिले में आईपीएल सट्टा का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। इस मामले में पुलिस के सूचना तंत्र पर सवाल खडे होने लगे है। सूत्रों का कहना है कि हर दिन इस कारोबार में करोडो की राशि इधर से उधर हो रही है। इस जाल में न केवल युवा बल्कि बच्चे भी फंसने लगे है। जानकारों का कहना है कि पुलिस ने पिछले दिनों शहर के कुछ स्थानों पर दबिश देकर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की थी लेकिन बावजूद इसके कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जानकार बताते है कि इसका केंद्र कोयलांचल में है जहां पर दुबई से इसे संचालित किया जा रहा है। जिले का नामी सटोरिया इसे संचालित कर रहा है। पूरा मामला ऑनलाईन से संचालित किए जाने की खबरें है। पूर्व में हमने खबर भी प्रकाशित की थी कि इसके लिए विशेष लिंक ली जाती है इसके बाद लिंक लेने वाला अपने फोन से ही आईपीएल पर अपना दांव लगा सकता है। यही वजह है कि पुलिस इस मामले मे मजबूत बनी हुई है। हालांकि कुछ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मसले पर लगातार नजरें रखी जा रही है और संभव है कि जल्दी ही इसपर कार्रवाई भी की जाए। जानकारों का यह भी कहना है कि सट्टा किंग यह कारोबार अपने मोबाईल फोन से संचालित कर रहा है। यहां से वसूली और पैसा बाहर भेजने की जवाबदारी भी उसी की होती है। श
- शहर के कई सफेदपोश भी शामिल
सूत्रों का कहना है कि सट्टे के इस कारोबार में शहर के कई सफेदपोश भी शामिल है। गांधीगंज और उसके आस पास के इलाकों के कई व्यापारी और युवा इसमें दांव लगा रहे है। हर दिन यहां से करोडों के दांव लगाए जाते है। सूत्रों ने यह भी बताया कि इस पूरे कारोबार में प्रभावशाली सफेदपोशों की रुचि होने की वजह से पुलिस का सूचना तंत्र फेल हो जाता है। बहरहाल लगातार बढते इस कारोबार को लेकर पुलिस की बडी कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।