छिंदवाडा: विधानसभा चुनाव के पूर्व नेताओं के लगातार वायरल होते ऑडियो को लेकर जिले का माहौल बिगडने का अंदेशा जताया जा रहा है। दरअसल हाल ही में भाजपा नेताओं के वायरल हुए दो ऑडियो से कांग्रेस नेता परेशान है। पुलिस में बाकायदा शिकायत भी दर्ज करवाई गई लेकिन कांग्रेस नेताओं की माने तो कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति के अलावा कुछ नहीं किया गया। इन हालातों में यदि कोई बडी घटना हुई तो पुलिस के अफसर कटघरे में होंगे। आपको बता दें कि हाल ही में सौंसर के एक भाजपा नेता ने पत्रकार मंगल को सीधे तौर पर देख लेने की धमकी दी थी। उधर मुख्यालय के एक एनएसयूआई के युवा नेता को भी भाजपा के पदाधिकारी ने जान से मारने की बात फोन पर कही थी। इन दोनों के ऑडियो पुलिस के अधिकारियों के पास है बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से कांग्रेस में नाराजी बढ रही है। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में कांग्रेस इस मामले को लेकर पुलिस को घेरने का मन बना रही है। उधर भाजपा ने इसपर कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार किया है।
- पुलिस ने दर्ज किया मामला
वायरल ऑडियो की रिपोर्ट जब कांग्रेस नेताओं ने दर्ज करवाई तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ऑडियो में जिस भाजपा नेता की आवाज सुनाई पड रही है उसपर सख्त कार्रवाई नहीं की गई। केवल मामला दर्ज कर औपचारिकता निभा दी गई। इन हालातों में भविष्य में किसी बडी घटना का अंंदेशा है। सौंसर में तो अभी तक पत्रकार मंगल की रिपाेर्ट पर पुलिस ने किसी तरह का ठोस कदम नहीं उठाया है। मामला प्रदेश सरकार के पास पहुंचाने के लिए भोपाल के पत्रकार संगठनों को ऑडियो भेजा गया है। देखना है कि दोनों ही मामलों में पुलिस आगे क्या एक्शन लेती है।