छिंदवाडा: विधानसभा चुनाव के पूर्व छिंदवाडा में बागेश्वर बालाजी के आगमन की चर्चा ने पहली बार भाजपा नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खींचने का काम किया है। चिंता की ये लकीरें इसलिए भी उभरना लाजमी है क्योंकि बागेश्वर बालाजी वाले पंडिज धीरेंद्र शास्त्री पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के आग्रह पर यहां आ रहे है। वे सिमरिया के हनुमान मंदिर परिसर में राम कथा करेंगे साथ ही साथ उनके दिव्य दरबार लगने की भी संभावना जताई जा रही है। बागेश्वर बालाजी वाले पंडित शास्त्री के आगमन को लेकर जहां कांग्रेस में जर्बदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं भाजपा नई रणनीति की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि पूर्व में भाजपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को हिन्दुत्व विरोधी करार दिया था इतना ही नहीं उन्होने एक विडियो भी वायरल किया था। अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर भाजपा नेता परेशान है। पूर्व में पंडित धीरेंद्र शास्त्री पांढुर्णा या फिर तामियां के आसपास आ रहे थे, हालांकि ये कार्यक्रम भी लगभग फाईनल बताया जा रहा है लेकिन सिमरिया के कार्यक्रम को उन्होने हरी झंडी देकर ये संकेत दे दिए कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ हिंदुत्व के विरोधी नहीं है।
- हनुमानभक्त की ख्याति से स्वीकारा आग्रह
जानकारों की मानें तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के इस आग्रह को इसलिए भी स्वीकार किया क्योंकि एक सौ एक फिट की हनुमानजी की प्रतिमा बनवाए जाने से उन्हें हनुमान भक्त के तौर पर पहचाना जा रहा था। खबर है कि इस बात की पंडित शास्त्री ने तारीफ भी की। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ सिमरिया में समय समय पर उपस्थित होकर हनुमानजी की पूजा अर्चना करते है। बहरहाल इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चित पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सिमरिया आने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं चल रही है। उधर दिव्य दरबार में उनसे मुलाकात करने वाले भी लगातार कांग्रेस नेताओं से चर्चा कर रहे है।