भोपाल: सीधी में भाजपा नेता द्वारा आदिवाासी युवक पर पेशाब किए जाने के विडियो के वायरल होने के बाद प्रशासनिक अफसरों पर कार्रवाई को लेकर सवाल खडे होने लगे है। आदिवासी युवक की पत्नी अपने पति से मिलने की लगातार गुहार लगा रही है लेकिन प्रशासन के अफसर सुनने को तैयार नहीं। बताया जा रहा है कि ऐसे में आदिवाासी परिवार की महिला की हालत लगातार बिगड रही है। उधर कुछ लोगों ने प्रशासन और पुलिस के अफसरों से इस मामले में चर्चा भी की लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इस पूरे प्रकरण को लेकर कांग्रेस नेता भाजपा सरकार पर हमलावर है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अजय सिंह ने इस मामले में सीएम को आडे हाथों लिया है। उन्होने कहा है कि सीएम ने पीडित परिवार से मिलने का आश्वासन ट्वीट कर दिया था लेकिन उनसे मिलना तो दूर उल्टा पीडित को ही गायब करवा दिया। बहरहाल पीडित की पत्नी की हालत बिगडते देख मौके पर चिकित्सक और अन्य प्रशासनिक अफसर पहुंच गए थे। हालातों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
- बुलडोजर पर उठने लगे सवाल
कांग्रेस के कुछ नेताओं ने आरोपी के खिलाफ हुई कार्रवाई पर भी भाजपा को घेरा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केवल दिखावे के लिए बुलडोजर चलाया गया है। सिर्फ सामने के कुछ हिस्से को गिराया गया है। इसके अलावा आरोपी पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इन हालातों में कांग्रेस आंदोलन करने की तैयारी में लग गई है। बहरहाल चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस केा मिला यह मुद्दा भाजपा का बडा सिरदर्द साबित हो सकता है।