एसडीएम ने युवक के काटे बाल, और की चंपी, दूसरा ग्राहक कुर्सी छोडकर भागा, विभाग कर रहा जवाब मांगने की तैयारी, रील के चक्कर में ये क्या कर गए एसडीएम साहब

भोपाल: रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का चलन इतना अधिक बढ़ गया है कि अब हर व्यक्ति इसके मोह में फस गया है। मैहर एडीएम शैलेन्द्र सिंह ने तो एक सैलून में ड्रेसर बन कर अपनी रील बना डाली और इसे अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी वाइरल कर दिया।  अब एडीएम की यह रील प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मध्यप्रदेश की राज्य प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के  अधिकारी  शैलेन्द्र सिंह अपनी कार्यप्रणाली से हमेशा चर्चाओं में बने रहते है। वे सतना और रीवा जैसे जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके है और अब नये जिले मैहर के गठन के बाद यहां एडीएम के पद पर पदस्थ हैं। एडीएम तरह-तरह की रील बनाकर सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करते रहते है। लेकिन इस बार बनाई गई रील में वे एक हेयर कटिंग सैलून में नाई की तरह ग्राहकों के बाल काटते नजर आ रहे है। बाल काटने के बाद जब ग्राहक उनसे सिर की चंपी करते हुए हाथ मारने को कहता है तो वे उसके सिर पर दोनो हाथों से उसकी धुनाई करते नजर आ रहे है। इस ग्राहक के बाद बाजू में चेयर पर बैठे दूसरे ग्राहक के पास जैसे ही शैलेन्द्र पहुंचते है तो वह डर कर भाग जाता है। इस रील को तैयार करने के बाद उन्होंने जब अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर डाली तो वह तेजी से वाइरल हो गई। अन्य सोशल मीडिया एकाउंट पर भी यह रील वाइरल हो रही है और लोग इस पर तरह-तरह की टीका टिप्पणी कर रहे है। प्रशासनिक अधिकारियों के बीच भी यह रील चर्चा का केन्द्र है। लोग कह रहे है कि प्रशासनिक अधिकारी के लिए अब यही काम करना बाकी रह गया था। कोई उन्हें नाई और हज्जाम के स्तर पर आकर प्रशासनिक सेवा के पद की गरिमा को भंग करने के लिए उनपर तीखी टिप्पणी भी कर रहा है। अब यह रील मंत्रालय तक आ पहुंची है और सामान्य प्रशासन विभाग इस तरह की रील जारी करने के लिए उनसे जवाब-तलब करने की तैयारी कर रहा है।