भाजपा में सक्रियता और सादगी के बीच जंग, बंटी मैदान में, चंद्रभान सादगी पसंद बनें, कांग्रेस में बदलाव की जरुरत

छिंदवाडा: जिला भाजपा के अध्यक्ष बंटी साहू इन दिनों आगजनी या फिर किसी घटना के शिकार हुए लोगों के यहां पहुंचकर सीधी मंत्रियों से बात करवा रहे है, इतना ही नहीं वहां से उन्हें राहत भी मिल रही है। ऐसे में बंटी की इस कार्यशैली को लेकर भाजपा का दूसरा खेमा चिंता में है। दरअसल बंटी के भविष्य को लेकर भाजपा के इस खेमे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे है लेकिन जिला भाजपा अध्यक्ष बंटी साहू जिस तरह से मैदान में नजर आ रहे है उससे ये चर्चा आम हो गई है कि वे आने वाले समय में न केवल दूसरे खेमे के लिए बल्कि विपक्ष के लिए भी चिंता का विषय बन सकते है। दरअसल पिछले कुछ दिनों में दो घटनाएं हुई जिसमें से एक पानी में डूब जाने से बच्चों की मौत का मामला और दूसरा उमरहर में आग से खाक हुए मकानों की घटना। दोनों ही घटना में बंटी साहू ने मौके पर पहुंचकर पीडित परिवारों से मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री से बात करवाई। उन्हें मदद भी मिली। ऐसे में बंटी के कद को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्माने लगा है। उधर भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह भी अपना जन्मदिन सादगी से मनाने के संकेत दे चुके है। उन्होने साफ कर दिया कि उनके जन्मदिन पर किसी तरह का कोई आयोजन नहीं होगा, वे लोगों को भोजन करवाऐंगे और पूरी सादगी से अपना जन्मदिन मनाकर एक नया संदेश देंगे।

  • कांग्रेस नेताओं को बदलनी होगी कार्यशैली

भाजपा नेताओं की इस तरह की कार्यशैली को देखते हुए कांग्रेस नेताओं को भी अपनी रणनीति बदलनी होगी। दरअसल कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के आगमन पर ही यहां के स्थानीय नेता मैदान में नजर आते है। उनके जाने के बाद नेताओं की मैदान में मौजूदगी नहीं के बराबर नजर आती है। ऐसे में आने वाले चुनाव को देखते हुए इन्हें अपनी कार्यशैली बदलने की आवश्यकता होगी।