हम इंतजार करेंगे,,,, टिकिट पाने कतार में खडे नेताजी की व्यथा, कहीं सिग्नल मिलने की चर्चा तो कहीं बदलाव की बयार की संभावना

छिंदवाडा: विधानसभा चुनाव नजदीक है, सफेदपोश कतार में खडे है, पता नहीं कब टिकिट झोली में आ गिरे, सभी सपने संजो रहे है। अफवाह ये है कि फलां नेताजी को संकेत मिल चुके है, फलां  नेताजी जल्दी ही पद छोडकर मैदान में दिखेंगे, लेकिन अभी तक सब कुछ चर्चाओं में तैर रहा है। न तो किसी को संकेत मिले और न ही किसी ने पद छोडा। खैर,,, हमें इससे क्या, लेकिन जो चल रहा है वो बेहद मजेदार है। कतार के नेताजी इस तरह मशक्कत कर रहे है मानों बस अब संदेशा आता ही है कि कूद पडो समर में। लेकिन संदेशा है कि अभी तक नहीं आया, इससे बेचैनी बढने लगी, अलग अलग चर्चाओं ने कतार के नेताओं को परेशान करने का काम किया। किसी ने कहा भैया प्रत्याशी बाहर से आएगा, किसी ने कहा भैया सर्वे में तुम्हारा नाम ही नहीं है, इस बार तुम्हारा पत्ता साफ। इन अटकलों से कतार के नेताजी की बैचेनी लाजमी है, यही वजह है कि वे लगातार अपने आकाओं के चक्कर लगाने में जुटे है। कांग्रेस में छिंदवाडा के सभी विधायकों को उम्मीद है कि उन्हें दोबारा मौका मिल जाएगा जबकि उनके अलावा कुछ अन्य नेता भी प्रयास कर रहे है कि बदलाव की संभावना के चलते उन्हें मौका मिले। उधर भाजपा में पांढुर्णा, जुन्नारदेव, अमरवाडा और परासिया में प्रत्याशी की तलाश किए जाने की खबरें है।

  • नाथ कसेंगे लगाम, बिखरी भाजपा को समेट नहीं पा रहे वरिष्ठ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ् और सांसद नकुलनाथ जिले में अपनी उपस्थिति लगातार दर्ज करवा रहे है। उनके लगातार दौरे से जहां कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढी है वहीं भाजपा द्वारा नई रणनीति पर काम करने की चर्चा सुनने को मिल रही हे। बताया जा रहा है कि भोपाल में भाजपा के बडे नेताओं ने छिंदवाडा की गुटबाजी को लेकर चिंता जाहिर की है। यही वजह है कि स्थानीय नेता को टिकिट न दिया जाए इसपर भी विचार किया जा रहा है, हालांकि अभी सब कुछ चर्चाओं में है लेकिन सूत्रों का कहना है कि आने वाले कुछ समय में स्थितियां साफ हो जाएगी। उधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि सर्वे में जो नाम सबसे आगे रहेंगे उन्हें प्रत्याशी बनाया जाएगा। हालांकि तीन विधायकों को इशारों इशारों में तैयारी करने के निर्देश दिए जाने की भी चर्चा बाजार में गर्माई हुई है। बहरहाल दोनों दलों में टिकिट किसकी झोली में गिरेगी ये कुछ समय में साफ होगा लेकिन रस्साकशी में कई नेताओं के चेहरे मुरझाऐंगे ये जरुर निकलकर सामने आ रहा है। ये कौन होंगे जरा इंतजार किजिए::::