फिर टूटेगा छिदवाडा, अब जुन्नारदेव को जिला बनाने की तैयारी, सरकारी तैयारी शुरु, पत्र आते ही खलबली

छिंदवाडा: छिंदवाडा को तोडकर पहले पांढुर्णा को जिला बना दिया गया, अब एक और नया जिला बनाने का फरमान राज्य सरकार की ओर से आया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में जिला कलेक्टर को प्रदेश सरकार से एक पत्र जारी किया गया है जिसमें लिखा गया है कि जुन्नारदेव को नया जिला बनाना है, इसका प्रतिवेदन भेजा जाए। इसके लिए सांसद विवेक बंटी साहू को भी इस पत्र को भेजा गया है। गौरतलब है कि जुन्नारदेव बेहद कम आबादी वाला इलाका है। कोयला खदानो के बंद हो जाने से यहां पर रोजगार का संकट भी बना हुआ है। ऐसे में इसे जिला कैसे बनाया जाएगा ये बात अभी अधिकारियों के भी समझ से परे है। हालांकि माना जा रहा है कि आस पास के कुछ इलाकों को इससे जाेडा जा सकता है। इसमें बैतूल वाला क्षेत्र यानी सारणी शामिल किया जा सकता है। फिलहाल मामला केवल पत्रों के बीच गाेता लगा रहा है। भोपाल में भी इसको लेकर हलचल तेज है। इस बात ने राजनीतिक हलचल भी मचा दी है। सूत्रों का कहना है कि यदि इस दिशा में कदम उठाया गया तो यहां से आदिवासी नेताओं को उभरकर सामने आने का मौका मिल जाएगा। माना ये भी जा रहा है कि एक साल के अंदर ही इसे जिला बनाने की कवायद पूरी कर दी जाएगी। फिलहाल इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार किया है।