“कमल” के क्षेत्र में नहीं आना चाहते कमल? भाजपा नेताओं में कानाफूसी शुरु, कहीं जिले से मोहभंग तो नहीं!

छिंदवाडा: लंबा इंतजार हुआ, प्रभारी मंत्री कमल पटेल को देखने जिले के भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की आंखे तरस गई, लेकिन दुर्भाग्य की वो दर्शन देने को तैयार नही। कारण क्या है ये किसी को नहीं मालूम, कोई कहता है कि निजी कारण है तो किसी ने कहा मोहभंग हो गया है। अब तो यहां तक अटकलें तेज हो गई है कि कमल के क्षेत्र में जाने से कतराते है कमल पटेल। सच्चाई क्या है वे ही जाने लेकिन सूत्रों का कहना है कि कल तक किसी तरह से उनके न आने की खबर नहीं थी लेकिन अचानक देर रात ये मैसेज आया कि वे नहीं आऐंगे। क्यों नहीं आऐंगे किसी के पूछने की हिम्मत नहीं हुई लेकिन भाजपाई हैरान है। केंद्र सरकार के जिस कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति जरुरी थी उसमें वे चूक गए। सूत्र बताते है कि इस मामले में बात केंद्र तक जाएगी, क्या होगा आने समझ आएगा लेकिन ये तो तय है कि प्रभारी मंत्री के इस रवैये ने साफ कर दिया है कि उन्हें छिंदवाडा से कोई लेना देना नहीं है।

  • दिखावे का दौरा तो नहीं

एक संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि हो सकता है कि प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम इसलिए भी तय कर दिया गया होगा ताकि केंद्र सरकार तक ये संदेश जाए कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शिरकत कर रहे है, और अचानक कोई कारण बताकर निरस्त कर दिया गया हो, लेकिन ये महज संभावनाएं है, हो भी सकता है कि कोई लाजमी कारण हो, बहरहाल प्रभारी मंत्री के इस दौरे के निरस्त होने से कई सवाल खडे हो रहे है। इसका क्या असर पडेगा यह आने वाले समय में तय होगा।