छिंदवाडा: निगम चुनाव के बाद कांग्रेस पार्षद दल में जमकर हलचल मची हुई है। दरअसल अध्यक्ष और सभापतियों के नामों को लेकर इसमें खासी तेजी आ गई है। पार्षद जहां खेमेबाजी में जुटै है वही अपने अपने नेताओं के पास अनुशंसा के लिए भी दौड लगा रहे है। उधर भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर भी पार्षदों के पहुंचने का क्रम जारी है। लगभग सभी पार्षदों ने अपनी आमद दे दी है। सभी की एक ही मांग है कि अध्यक्ष न सही साहब सभापति ही बना दिजिए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष के नाम पर पूर्व मुख्यमंंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ जल्दी ही अपनी मुहर लगा देंगे। अभी तीन नामों पर चर्चा की जा रही है, इसके बाद एक नाम को फाईनल किया जाना है। नाम कौन सा होगा फिलहाल कहना जल्दबाजी होगी। सूत्रों के अनुसार कमलनाथ और नकुलनाथ अध्यक्ष के अलावा सभापतियों के नामों पर भी विचार विमर्श कर रहे है।

  • संतुलित होगी परिषद

जानकारों का कहना है कि इस बार परिषद में जो सभापति बनाए जाऐंगे उसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा जा सकता है। इसके अलावा महिलाओं को भी इसमें स्थान दिया जाएगा। कांग्रेस सूत्र बतातें है कि इसके लिए मुख्यालय के नेताओं से भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने चर्चा की है। तीन नामों पर लगभग सहमति बनने की खबर है। हालांकि नाम सामने नहीं आए है। बहरहाल सभापति की कतार में दर्जन भर से ज्यादा नाम है।

  • गडबडी करने वालों पर नजर

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ भोपाल में पहुंचे नेताओं और पार्षदों से लगातार फिडबैक ले रहे है। उनके पास ऐसी ऐसी शिकायतें भी पहुंच रही है जो चौकाने वाली है। सूत्र बतातें है कि इस चुनाव में गडबडी करने वालों में चौकानें वाले नाम सामने आए है। हालांकि इसके बावजूद कांग्रेस ने जीत दर्ज की है लेकिन कमलनाथ और नकुलनाथ ने इस तरह के नेताओं पर जमकर नाराजी जताई है और संभव है कि आने वाले समय में इसके संकेत भी मिलें। जानकारों के अनुसार कुछ वार्डों में वरिष्ठ नेताओं के नामों की शिकायतें भी मिली है, जिसकों लेकर कमलनाथ और नकुलनाथ गंभीर है।