प्रदेश की नारी के सम्मान में परासिया से शुरु होगी योजना, कमलनाथ बोले सरकार आई तो परेशान नहीं होगी बहनें, गैस की बढती किमतों से ही निकल रहा है महिलाओं का दम

छिंदवाडा: प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई तो महिलाओं को सम्मान के तौर पर न केवल पंद्रह सौ रुपए दिए जाऐंगे बल्कि उनकी परेशानियों को देखते हुए रसोई गैस की किमतों को भी घटाकर पांच सौ रुपए कर दिया जाएगा। पूर्व सीएम कमलनाथ कल परासिया से इस योजना की घोषणा करने जा रहे है। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ इस योजना की घोषणा के अवसर पर न केवल महिलाओं का सम्मान करेंगे बल्कि उनकी समस्याओं काे भी सुनेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अनुसार प्रदेश ही नहीं देश की महिलाएं गैस के बढते दामों से बेहद परेशान है, उनक बजट गडबडा जाता है, वे परेशान हो जाती है, ऐसे में उन्हें ऐसी कटौती करनी पडती है जो वे नहीं चाहती। लेकिन मध्यप्रदेश की महिलाओं को अब परेशान होने की जरुरत नहीं। कांग्रेस सरकार आते ही न केवल उनके बजट में डेढ हजार रुपए बढ जाऐंगे बल्कि रसोई गैस के दाम कम होने से उन्हें न चाहने वाली कटौती भी नहीं करनी पडेगी। कमलनाथ ने साफ कर दिया कि योजना की शुरुआत होते ही फार्म भरने का दौर शुरु हो जाएगा और सरकार बनने के बाद इसपर अमल प्रारंभ होगा। उन्होने कहा कि इस योजना में महिलाओं को लेकर कोई शर्त नहीं डाली गई है। हर महिला को आवेदन फार्म भरना होगा। कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके पास आऐंगे और फार्म भरवाऐगे। बहरहाल कल से परासिया से होने वाली इस योजना की घोषणा को लेकर महिलाओं के बीच चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।

  • गैस की किमतोंं में कमी क्यों जरुरी

सांसद नकुलनाथ की मानें तो गैस की लगातार बढती किमतों से महिलाएं अक्सर परेशान रहती है। उनकी मांग भी रहती है कि किसी तरह किमतों को कम किया जाए लेकिन भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है। यही वजह है कि हमने ये निर्णय लिया है कि सरकार आने पर रसोई गैस की किमतो को कम किया जाएगा और महिलाओं का खर्च चल सकें इसके लिए उन्हें पंद्रह सौ रुपए दिए जाऐंगे। ये निर्णय महिलाओं के लिए बेहद कारगर साबित होगा। कल इसकी शुरुआत के बाद आवेदनों को भरकर देना होगा।