नाथ का ताबडतोड एक्शन, वार्ड चुनाव में पराजय के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष का इस्तीफा? किसी युवा को मिल सकती है कमान, ,

छिंदवाडा: वार्ड क्रमांक 42 में पराजय के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ताबडतोड एक्शन मोड पर है। उन्होने तमाम जिम्मेदारों से जवाब मांगा है। इतना ही नहीं इस मामले में नगर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू शुक्ला के इस्तीफे दे दिए जाने की भी खबरें है। बताया जा रहा है कि नाथ उन तमाम जिम्मेदारों से खफा है जिन्होने काम नहीं किया। हालांकि अभी जवाब मांगे जा रहे है। जानकारों की माने तो परासिया में बेहतर नतीजें आने से नाथ ने वहां की टीम को बधाई भी दी है। जबकि शहर में पराजय के कारणों को लेकर चिंतन किया जा रहा है। आज भी चिंतन बैठक कांग्रेस कार्यालय में हुई जिसमें पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, निगम अध्यक्ष विक्रम आहके, महिला जिला अध्यक्ष किरण चौधरी और निगम अध्यक्ष सोनू मागो मौजूद थे। बैठक में तमाम विषयों पर चर्चा भी हुई। सूत्रों ने बताया की बैठक में कुछ गर्मा गर्म बहस भी हुई लेकिन बाद में सब कुछ सामान्य हो गया।

  • कौन संभालेगा कमान

बदलााव की बयार के बाद अचानक शहर अध्यक्ष के दावेदार सक्रिय हो गए है। जो नाम सामने आए है उनमें पप्पू यादव, मनीष पांडेय, प्रबल सक्सेना, कपिल मिश्रा मुख्य तौर पर शामिल है। हालांकि अभी नाम फाईनल नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि नेताओं के नामों की पैनल भोपाल भेज दी गई है। बहरहाल नया अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर नेताओं के बीच भी चर्चाएं गर्म है और सभी दावेदार अपने अपने तरीके  से लॉबिंग करने में लगे हुए है। अंतिम फैसला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नकुलनाथ पर छोड दिया गया है।