छिंदवाडा: खालिक एक ऐसा नाम, जो प्रशासनिक गलियारे में इन दिनों खूब तैर रहा है। आप सोच रहे हाेंगे आखिर नाम में ऐसा क्या है। आपको हम बताते है ये नाम अधिकारियों की गुड लिस्ट में पहले नंबर पर है। एक बडे प्रशासनिक अधिकारी जमीन के कामों में इसका खूब इस्तेमाल कर रहे है। सूत्रों ने हमें बताया कि आदिवासियों की जमीन को यदि कन्वर्ट करवाना हो तो इससे मिलकर सारा काम आसान हो जाता है। अधिकारी इसे पूरा सहयोग करते है। एक अफसर तो इसी के माध्यम से सारा काम करवा रहे है। सूत्रों ने ये भी बताया कि इस नाम के चर्चे सिवनी में भी खूब है। सिवनी से जुडे छिंदवाडा के तार को अब खंगाला जा रहा है। भोपाल में इसकी पूरी रिपोर्ट पहुंची है। बताया जा रहा है कि तमाम दस्तावेजों के साथ एक गुट इसकी शिकायत भोपाल से लेकर केंद्र तक करने की तैयारी में है। हालांकि अधिकारी इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। वे सब कुछ गलत बता रहे है। कहा जा रहा है कि नाम ने पहले तो अधिकारियों से लिंक निकाली और फिर शुरु की जोड तोड। देखते ही देखते एक अफसर इसपर इस कदर मेहरबान हो गए कि जमीन के सारे काम इसके चुटकी बजाते ही कर दिए जाते। अब ये अलग बात है कि अफसर इसमें इतनी रुचि क्यों दिखा रहे है। खबर तो ये भी है कि ये नाम कुछ हिस्सा अफसरों के पास भी पहुंचाता है। इसकी जांच हो तो सारा मामला सामने आ जाएगा। जानकारों का कहना है कि जो दस्तावेज सामने आए है वो चौकाने वाले है। इसमें इस नाम का भले ही जिक्र न हो लेकिन शिकायत करने वालों के पास जो प्रमाण है वो इसे साबित करने के लिए काफी बताए जा रहे है। फिलहाल जो दस्तावेज सामने है उसको लेकर प्रशासनिक गलियारे में भी चर्चा है। यदि मामला केंद्र और भोपाल ने संज्ञान में लिया तो एक अफसर का नपना लगभग तय माना जा रहा है।
- जमीन से आसमान तक का सफर
सूत्रों का कहना है कि इस नाम ने जमीन से लेकर आसमान तक का सफर यूं ही अफसरों की मेहरबानी से तय कर लिया। जिस तरह से इस नाम ने खेल किया है वह चौकाने वाला है। अधिकांश जमीनों को कन्वर्ट करवाने की प्रक्रिया में इसी का नाम सामने आ रहा है। गोपनीय तौर पर इसकी जांच भी की जा रही है। शिकायत कर्ताओं ने इसके तमाम दस्तावेजों को जांच करने वाले अधिकारियों को सौंपे है। देखना ये है कि आने वाले समय में कौन सा अफसर कार्रवाई की जद में आता है।